साठी पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च
विधानसभा, एवं चेहल्लुम को लेकर निकला फलैग मार्च
साठी संवाददाता:-मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु गुरुवार को साठी पुलिस व सीपीएसएस के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गई | फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा ने बताया कि फ्लैग मार्च साठी बाजार, सेमरी, खजुरिया बहुअरवा, बेलवा आदि गाँव में मार्च करते हुए थाना पहुंची |तथा पुलिस द्वारा चेहल्लुम पर्व को देखते हुए थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च निकाली गई, जो साठी थाना क्षेत्र के तमाम संवेदनशील गावों का निरक्षण किया गया।टीम में शामिल दरोगा मुमताज आलम कन्हैया पासवान, बृजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार तिवारी तथा ग्रामीण पुलिस के सिपाही बिनोद यादव, होरील यादव , ललन यादव, ध्रुप जी भी शामिल थे।साठी थाना अध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को निर्भीक बनाया जा रहा है अगर किसी दबंग व्यक्तित्व के लोगों के द्वारा कमजोर लाचार को किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान के लिए धमकाया जा रहा है तो तुरंत हमारे सरकारी नंबर 9431822397 पर सुचना दें दोषी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सलाखों के अंदर ड़ाला जाएगा।ताकि वह अपने मतदान का प्रयोग बिना डर के कर सके| साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है|