जमशेदपुर :साकची पुलिस गई थी सट्टेबाजी में छापामारी करने मामला कुछ और निकला
साकची थाना क्षेत्र राजेंद्र नगर के एक मकान में चल रहा था अनैतिक कार्य .पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों युवकों के साथ कई युवतियों को भी पकड़ कर लायी थाना,पुलिस कर रही है पूछताछ
साकची पुलिस ने आइपीएल में सट्टा बाजी को लेकर एक होटल में छापेमारी कर तीन युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है और इनके पास से कई दस्तावेज भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा होटल में कई तरह के अनैतिक कार्य चल रहे थे पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए युवक और युवतियों से कर रही है पूछताछ. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से यहां अनैतिक कार्य चल रहा है पहली बार पुलिस का छापा पड़ा है नाम का है गेस्ट हाउस काम इसका अलग है
साकची पुलिस का एक होटल में छापा आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवती धाराएं
Previous Articleविपक्षी दलों ने जिन स्वप्नों को देखा तक नहीं, उन महत्वपूर्ण विषयों को साकार करने के लिए भाजपा संकल्पबद्ध : शुक्ल
Next Article हिन्दी की उपेक्षा को चुनावी मुद्दा बनाये