मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड के बहरामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 नैपुर गांव में करीब दो दशक से अतिक्रमित सर्वे सड़क को गुरुवार को मंसूरचक अंचलाधिकारी ममता कुमारी के नेतृत्व में कराया गया अतिक्रमण मुक्त। उक्त सरकारी जमीन का मंसूरचक अंचल अमीन के द्वारा नापी कर गुरुवार सीमांकन किया गया तथा बह रामपुर पंचायत भवन में सीओ ममता कुमारी,मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन सरपंच मो कसीम उद्दीन पंचायत समिति सदस्य चंद्रहास सिंह के साथ-साथ उक्त सड़क के अतिक्रमण करता अवधेश कुमार सिंह के साथ वार्ता के बाद सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा कुछ अंश में लगा फसल को 25 जनवरी तक हटाये जाने का भी निर्देश दिया गया। उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच मुखिया धर्मवीर सिंह के द्वारा त्वरित सड़क निर्माण कराये जाने का भी आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मंसूरचक अंचल अमीन एवं बछवारा थाना कि पुअनि शिल्पी कुमारी दल बल के साथ उपस्थित थे।