सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की कोरोना से मौत
मंगलवार को टीएमएच में तीन लोगों की कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सबसे जो महत्वपूर्ण व्यक्ति कोरोना की चपेट में आने से मरे हैं उनमें 72 वर्षीय सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा भी शामिल हैं वह आदित्यपुर के रहने वाले हैं उनकी मृत्यु से पूरे कोल्हान प्रमंडल में शोक की लहर दौड़ गई है स्टेट बार काउंसिल में भी उनकी मौत से शोक की लहर है जानकारी हो कि सांस लेने में तकलीफ के बाद उमाकांत मिश्रा को टीएमएच में भर्ती किया गया था जहां उनके सैंपल की जांच हुई और वे कोरोनावायरस से संक्रमित थे बाद में जिला प्रशासन की ओर से उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया गया जिसमें उनकी पत्नी और बेटा सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद सभी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया जहां देर रात उमाकांत मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है अधिवक्ता की पत्नी और बेटे का अभी भी टीएमएच में इलाज चल रहा है जबकि बहू और दो बच्चे ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है उनका पुत्र सरकारी शिक्षक है उमाकांत मिश्रा के निधन की खबर मिलते ही सरायकेला खरसावां जिला कोर्ट को तत्काल बंद कर दिया गया है जिला बार एसोसिएशन ने इस मौके पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है इसके अलावा साकची कवाटर वर्करएरिया के रहने वाले 74 वर्षीय एक पुरुष की भी टीएमएच में मौत हो गई है कदमा फॉर्म एरिया के रहने वाले एक 48 वर्षीय महिला की भी टीएमएच में मौत की देर रात सूचना मिली है उस महिला को सोमवार को ही भर्ती किया गया था लेकिन वह बहुत ज्यादा देर सरवाइव नहीं कर पाई महज 12 घंटे के बाद ही मंगलवार को तड़के उसकी मृत्यु हो गई हालांकि महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर समेत अन्य बीमारी भी थी सोमवार को सांस लेने में कठिनाई के बाद उसे टीएमएच में भर्ती किया गया थाँ