भारतीय जन मोर्चा, पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के संयोजक अजय सिंहा और पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक मुकुल मिश्रा का संयुक्त प्रेस वक्तव्य
रामनारायण शर्मा ने अभय सिंह पर बोला हमला
भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता विधायक श्री सरयू राय द्वारा मेनहर्ट घोटाले पर लिखित तथ्यपूर्ण पुस्तक “लम्हों की ख़ता” जमशेदपुर के टोलों-मुहल्लो, हाट बाज़ार, गली-सड़क पर घूम-घूम कर बेचेंगे. इस पुस्तक का लोकार्पण 27 जुलाई 2020 की शाम को राँची में होगी.
दोयम दर्जा के तथाकथित भाजपाई जानते हैं कि उनके आका रघुवर दास इस पुस्तक के खलनायक हैं और घोटाला के सरग़ना हैं. इसलिये वे बौखलाकर अनाप-शनाप हरकत कर रहे हैं. पुस्तक बाज़ार में आते ही इनके चेहरे पर कालिख पुत जायेगी. ये जवाब देने लायक़ नहीं रह जायेंगे, इसलिये ये लोग सरयू राय का पुतला जलाकर खीज निकाल रहे हैं और दबाव बना रहे हैं.
भाजमो के कार्यकर्ता पुस्तक को जन-जन तक पहुँचाकर भ्रष्ट रघुवर दास की कलई खोलेंगे. सोशल मीडिया पर यह पुस्तक विगत एक सप्ताह से प्रसारित हो रही है. दोयम दर्जे के भाजपाई और उनके आका इसका जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्हें अपने सामने जेल गेट दिखाई पड़ रहा है.
विधायक सरयू राय ने यह पुस्तक लिखकर जमशेदपुर की जनता से चुनाव के समय किया गया अपना एक वादा पुरा किया है.
भारतीय जन मोर्चा के जिला संयोजक श्री राम नारायण शर्मा का बयान
माननीय अभय जी आप ने बोला है कि 48 घंटा में माफी मांग ले नहीं तो मेरे ऊपर 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। इस पर मेरा कहना है अभय जी आप 10 करोड़ का नहीं 50 करोड़ का मानहानि का दवा कर लंे। क्योंकि मैंने आपकी औकात 50 करोड़ का सोचा था। आप यह भी सोच लंे कि आपके पुश्तैनी एवं वर्तमान 25 सालों के सारे काले कारनामों की सूची एवं गोरख धंधा को भारतीय जन मोर्चा परत दर परत खोलेगी और आपके तंरदपजपा ढोंगपन जल्द ही जनता के बीच नंगा हो जाएगा। आप लाश पर राजनीति करना बंद करें। आप और आपका परिवार कितने दूध के धुले हुए हैं यह आपको भी खुद पता है?
प्रकाश यादव की हत्या पर पर्दे के पीछे से जो आपको राजनीति करवा रहे हैं (आपका आका) यह सारी बात जनता को मालूम है कि किसके इशारे पर आप इस तरह के बयान बाजी आगोश में आकर कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आप तोता बन कर जिस तरह से मिठू मिठू कर रहे हैं, इसलिए क्योंकि आप अभी अभी टटका भाजपा में जुड़े हैं , 15 साल के वनवास के बाद। जनता को मालूम हो गई है आप यदि ईमानदारी पूर्वक काम करते, तो शायद आज प्रकाश यादव की जान बच सकती थी। लेकिन आप तो लाश पर राजनीति कर रहे हैं।
आपके सारे काले कारनामों के बारे में हमें जानकारी है। आपसे आग्रह है कि आप चुप रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। नहीं तो आपके सारे काले कारनामों को भारतीय जन मोर्चा जनता एवं शासन प्रशासन के सामने खोलकर रख देगी। आपकी सारे काली सूची भारतीय जनमोर्चा के पास आ चुकी है। माफी मैं नहीं आपको 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से प्रकाश यादव के परिवार वालों के साथ-साथ जनता से मांगनी चाहिए शायद दससक आपका पाप कुछ कम हो जाएगा।