समाज में ऐसा वातावरण बनाने की आवश्यकता है जहां महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। उक्त बातें अमित कुमार उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ने स्थानीय एक दैनिक अखबार द्वारा आयोजित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व किए गए कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित करने हेतु आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब महिलाएं सभी क्षेत्रों मे बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा बारहवीं कक्षा तक बच्चियां लड़कों की अपेक्षा ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है हाल में आए परीक्षा परिणाम यह बताते हैं लेकिन उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की अपेक्षा कम है। उन्होंने कहा उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है जिसका पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा सांकेतिक रूप से शिलान्यास भी किया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने संघर्ष और संकल्प की वजह से प्रतिमान स्थापित करने वाली महिलाओं का उचित सम्मान किया जाना चाहिए। इनके सम्मान से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और उनके कार्यों से प्रभावित होकर कई और प्रतिभाएं सामने आएगी। स्थानीय दैनिक द्वारा आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने अखबार समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। स्वागत भाषण स्थानीय दैनिक अखबार के संपादक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शुक्ला महंती सम्मानित अतिथि के तौर पर पदम श्री पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल उपस्थित थी।