निजाम खान
*जामताड़ा जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
आज दिनांक 29 जुलाई 2020 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त जामताड़ा ने योजनावार प्रखंडों की समीक्षा की। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया एवं विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ सही लाभुकों को मिले। इसे भी सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देश दिया।
उपायुक्त जामताड़ा ने सबसे पहले जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किए गए पोषण माह की समीक्षा की। जिस पर उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पोषण माह के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य से दिए गए टारगेट को अचीव करने का निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने मातृवंदना एवं सुकन्या योजना की भी समीक्षा की एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इससे संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा।
उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का समीक्षा किया गया। साथ ही किए गए कार्यों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार, स्वस्थ भारत प्रेरक नलिनी चौबे, तेजस्विनी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह, कार्यालय प्रधान श्री संजय प्रसाद सिंह उपस्थित थे।