निजाम खान
*सप्ताहिक हाट के स्थान पर दैनिक हाट को दें प्राथमिकता:-उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र. से.)*
*अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से सतत संपर्क बनाए रखें संबधित पदाधिकारी:- उपायुक्त…*
कोविड-19 के फलस्वरूप उत्पन्न परिस्थिति से निपटने के लिए जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने सभी अंचल अधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा/मिहिजाम अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के सतत संपर्क में रहकर कार्य करें।उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों शहरी निकायों,प्रखंड स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय के साथ नियमित बैठक करना सुनिश्चित करें एवं बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराएं। साथ ही इस संबंध में उनसे फीडबैक/ सुझाव भी प्राप्त करें।इसके साथ ही उक्त बैठक की कार्रवाई से उपायुक्त को नियमित रूप से अवगत कराएं।
*दैनिक/ साप्ताहिक हाट /बाजारों /पूजा स्थलों पर सामाजिक दूरी के सिद्धांत को सम्यक ढंग से अनुपालन कराएं – उपायुक्त*
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी दैनिक/ साप्ताहिक हाट /बाजारों /पूजा स्थलों पर सामाजिक दूरी के सिद्धांत को सम्यक ढंग से अनुपालन कराएं तथा यदि आवश्यक हो तो वैसे स्थलों पर अपने स्तर से दंडाधिकरियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें,ताकि इसका सतत् पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हो सके। इसके साथ साथ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी दैनिक/ सप्ताहिक हाट/बाजारों/ पूजा स्थलों की सूची बनाकर उक्त सभी स्थलों पर सामाजिक दूरी के सिद्धांत के अनुपालन के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करें।जिस क्रम में विक्रेताओं के बीच कम से कम 15 फीट की दूरी रखा जाना आवश्यक है । साथ ही साप्ताहिक हाट के स्थान पर दैनिक हाट को यथासंभव प्राथमिकता दी जाए,ताकि भीड़ को कम किया जा सके।