संतोष वर्मा
चाईबासा। शुक्रवार को चाईबासा सदर अस्पताल स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री मंजू दुबे की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे बीमारियों पर एकदिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश इन बीमारियों से संबंधित जन जागरूकता के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करना है।
आज के इस बैठक में जिला वेक्टर नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संजय कुजुर,जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ डीके सिंह एवं संबंधित मलेरिया इंस्पेक्टर,एम टी एस, एसआई,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज के इस प्रशिक्षण के दौरान डेंगू क्या है,इसका प्रसार कैसे होता है,रोकथाम के उपाय,सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने संबंधित चर्चा विस्तृत रूप से की गई।
इसके साथ ही बैठक में इस बीमारी के लक्षण दिखने के बाद इसके उपचार,मच्छर जनित जगहों के पहचान एवं साफ सफाई संबंधी जानकारी भी मौजूद सभी व्यक्तियों को उपलब्ध करवाई गई.
इसके साथ ही सभी प्रखंडों में आरआरटी गठन किया गया है जिसकी सूचना प्रखंड एवं जिला स्तर पर दिया जाना है। ताकि इस बीमारी से संबंधित किसी प्रकार की भी जानकारी मिलने पर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा सके।