घायल व्यक्ति को इलाज कराने के लिए सहायता करते पुलिस व उपस्थित लोग।
बागडेहरी/जामताड़ा: बुधवार देर शाम बागडेहरी थाना नयी बिल्डींग के सामने सड़क दूर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये।घायल व्यक्ति की पहचान एक बागडेहरी थाना के चौकीदार जादू डोम तथा दूसरा व्यक्ति सुद्राक्षीपुर पंचायत के जोकपहाड़ी गांव के विश्वनाथ सोरेन के रूप में की गयी है।दोनों घायल व्यक्ति को सिर में चोट लगी है।बता दे चौकीदार बाइक से ड्यूटी करने थाना आ रहा था तभी विश्वनाथ साईकिल से जा रहा था।इसी बीच दोनों असंतुलित हो गया।मौके पर बागडेहरी पुलिस ने तुरंत दोनों घायल व्यक्ति को कुंडहित सीएचसी इलाज के लिये भेजा।