अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित -सड़क दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल
कुंडहित/जामताड़ा: नाला से दुमका जाने वाले मुख्य सड़क कुंडहित के शीला नदी के समीप बाइक दुर्घटना हुई। जिसमें से एक मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में हुई और तीन घायल हुए जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल हुए उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित से सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया। मृत और घायल का पता गुण्डलीडीह बताया जा रहा है ।मृत व्यक्ति का नाम अपॉली मुर्मू जिसका उम्र पचपन वर्ष है और और घायल व्यक्ति का नाम मिरुदी टूडू उम्र पचास वर्ष और संजय मुर्मू का उम्र दस वर्ष और बदिलाल मुर्मू का उम्र इक्कीस वर्ष है।