बबली यादव की रिपोर्ट
बिन्दापाथर(जामताड़ा): झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सुसाईटी(ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार) के तत्वावधान में जामदेही संकुल अंर्तगत मनिहारी गांव में सक्रिय महिला बबली यादव के नेतृत्व में स्वंय सहायता समूह के महिलाओ ने जागरूकता की अलख जगाई ।इस क्रम में सक्रिय महिला बबली यादव खुशबू आजीविका सखी मंडल तथा बिना पानी विकलांग मंडल के सदस्य ने लोगो को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया । बबली यादव ने महिलाओ को सबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने में अपना अपूर्ण योगदान देना है तथा उन्हें जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराने में अपना सहयोग देना है।