संस्था समाधान के संग टीएसपीडीएल ने दिव्यांगजनों के मध्य बाँटें व्हीलचेयर
सामाजिक सरोकार निभाते हुए टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने बुधवार को व्हीलचेयर का वितरण किया। साकची स्थित होटल कैनेलाईट में आयोजित उक्त कार्यक्रम में कंपनी ने सामाजिक संस्था समाधान के साथ मिलकर आठ दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर सौंपा। इस दौरान टीएसपीडीएल के जीएम अश्विनी कुमार, एचआर एवं आईआर प्रमुख शेखर झा, सीएसआर प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार मौजूद थें। स्वागत संबोधन समाधान संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़िरवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अंकित आनंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव हरजीत भाटिया ने किया। बतौर मुख्यातिथि टीएसपीडीएल कंपनी के जीएम अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन में समाज के असहाय,
सुविधाविहीन एवं कमजोर वित्तीय स्थिति वाले दिव्यांग व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके लाभ तथा सहायता के संदर्भ में समाधान के प्रयासों को सराहते हुए इसे सच्चे मायने में लोकसेवा बताया। कहा कि वंचितों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही सामाजिक सरोकार है। उन्होंने टीएसपीडीएल कंपनी की ओर से लोक कल्याणकारी आयोजनों के लिए समाधान को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को टीएसपीडीएल के एचआर एवं आईआर प्रमुख शेखर झा समेत यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस दौरान विशेष रूप से समाधान संस्था से बीना अरुण ख़िरवाल, कुलजीत सदाना, पूनम साहू, गीता वगाडिया, अमरजीत सिंह राजा, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, आशीष गुलाटी, कमलेश विभार, अनिता विभार, गीतांजलि समेत अन्य मौजूद थे।
● इन्हें सौंपे गए व्हीलचेयर :-
आर. कृष्णा राव, हीना देवी, जीवन साहू, आशीष तिवारी, रामेश्वर खरवाल, रिंकू गोराई, जयप्रकाश सिंह।