सभी भाइयों को जय सियाराम,
आज विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में महाराष्ट्र के पालघर में दो महात्माओं की नृशंस हत्या कर वामपंथियो के विचारधारा ने महाराष्ट्र की भूमि को कलंकित किया है जनमानस असुरक्षित है प्रशासन के साथ सरकार भी संदेह के घेरे में है। ऐसे दुखदाई समय में जूना अखाड़ा बनदेवी पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री महंत विद्यानंद सरस्वती जी के साथ जमशेदपुर के संत जम्मू वाले बाबा एवं विश्व हिंदू परिषद संत समाज शोकाकुल है । महात्मा जी ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की है। संतों पर आक्रमण भारत के हृदय पर आक्रमण है और जब हृदय ही पीड़ित हो जाएगा तो भारत की संस्कृति समाप्त होने लगेगी । पूज्य महाराज जी ने भारतवर्ष के साधु महात्माओं का आवाहन करते हुए जल्द से जल्द महाराष्ट्र सरकार नृशंस हत्या करने वाले कठोर से कठोर दंड दें। अन्यथा महाराष्ट्र सरकार परिणाम के लिए तैयार रहें। आज के बैठक में अजय गुप्ता जी (अध्यक्ष गौरक्षण संवर्धन विश्व हिंदू परिषद) मनीष सिंह एक हिंदुस्तानी ,मधु जी सम्मिलित रहे।
संतों पर आक्रमण भारत के हृदय पर आक्रमण है
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article विनाश से बचाने के लिये पृथ्वी संरक्षण जरूरी