भगवानपुर, बेगूसराय :प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संजात गांव स्थित संजात पुस्तकालय के प्रांगण में रविवार को संजात मुखिया पूनम कुमार के द्वारा नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार का स्वागत सह अभिनंदन
समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुखिया पूनम कुमारी ने विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार को पंचायत के
विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए पुस्तकालय में भवन निर्माण करवाने,संस्कृत मध्य विद्यालय महादेव स्थान में
कमरे की मांग और
जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की मांग की।इस पर विधान परिषद
सदस्य राजीव कुमार ने उपरोक्त मांग पर आश्वासन देते हुए उपस्थित सभी लोगों को
धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के मान व सम्मान के लिए
मैं हमेशा सदन में आवाज बुलंद करता रहूंगा।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्रकुमार सुमन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत
चौधरी, पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि कंचन मिश्रा, उपमुखियानमूना झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।