श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर स्थित पंथा चौक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के हुई बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, हालांकि इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम शहीद हो गये. वे पुंछ के रहने वाले थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर है. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में शनिवार की रात सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ एवं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और घर-घर तलाशी ली गई. इस दौरान सभी प्रवेश व निकास के रास्ते सील कर दिए गए थे. हालांकि देर रात तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था.