जामताड़ा के कुंडहित में हुआ राष्ट्र संवाद की खबर का असर
कुंडहित/जामताड़ा: बीते सोमवार को राष्ट्र संवाद ने कुंडहित प्रखंड में बन रहे अदद शौचालय में कांट्रेक्टर द्वारा घटिया ईट के इस्तेमाल किये जाने को लेकर खबरें प्रकाशित की थी.जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कुंडहित बीसी मोहम्मद रफीक होसेन ने घटिया ईट को हटाकर गुणवत्तापूर्ण ईट दिया है.मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर के हमीला बीवी के शौचालय में घटिया ईट का इस्तेमाल किया जा रहा था ,इसी को लेकर राष्ट्र संवाद ने खबरे प्रकाशित की थी.मौके पर बीसी रफीक होसेन ने कहा कि कुंडहित के किसी भी शौचालय में घटिया ईट को नही लगाया जायेगा।कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से है।इसलिए गुणवत्तापूर्ण ईट लगाई जाएगी।बीसी रफीक ने कहा कि विक्रमपुर में हमीला बीवी को शौचालय में घटिया ईट का इस्तेमाल के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. कहा कि राष्ट्र संवाद से खबर मिलते ही घटिया ईट को चेंज कर दिया गया है. लाभूक हमीला बीवी ने भी कहा कि घटिया ईट को चेंज कर गुणवत्ता पूर्वक ईट दिया गया है.