विभिन्न पंचायतों में हुई बैठक
कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को खाजुरी,अमलादही,सुद्राक्षीपुर,पालाजोड़ी,गायपाथर ,गड़जोड़ी पंचायत भवन में मुखिया के अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें मुखिया एवं जल सहियाओं के साथ बैठक कर एसबीएम(जी),एनबीए का जिला से प्राप्त एमआईएस सुची का फोटो ऑनलाइन एवं योग्य लाभुकों का मिलान किया गया। जिसमें मुखिया बीरू मुर्मू, सरला मरांडी, गीता पहाड़िया,प्रखंड समन्वयक मो रफीक हुसैन, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप एवं उक्त सभी पंचायत का जल सहिया मौजूद थे। साथ ही एलओबी के तहत निर्माणाधीन शौचालय का प्रगति प्रतिवेदन लेते हुए जल्द यूसी जमा करने का निर्देश दिया गया।