करमाटांड़ से संतोष कुमार मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़/जामताड़ा
*पश्चिम बंगाल से कर्माटांड़ के शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल स्थानीय लोगों की मदद एवं 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को बेहतर इलाज के लिए जामताडा सदर अस्पताल भेजा गया*
करमाटांड़ जामताड़ा मुख्य सड़क मे बुधवार शाम को एक युवक दुर्घटना के शिकार हुए,
घायल युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले क्षेत्र के पडोसिया निवासी राजू कर्मकार के रूप में किया गया
राजू करमाटांड़ के बाबूडीह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। राजू के मौसा जी बाबूडीह गांव के गोल्डन राणा की बेटी की शादी आज ही रात है।
राजू किसी आवश्यक कार्य हेतु कर करमाटांड़ बाजार आए हुये थे वापसी के दौरान तीन नम्बर बागान के समीप सड़क किनारे रखे मिट्टी में चढ़ जाने के कारण
बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना घटी।
जिसमें राजू कि सर में गंभीर चोटें आई।
दुर्घटना के समय चला रहे ग्लैमर मॉडल के हीरो मोटरसाइकिल आज ही शादी में गोल्डन राणा द्वारा अपने दामाद को उपहार के तौर में दिया जाना था परंतु दुर्घटना से गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्रवासियों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। साथ ही स्थानीय थाना की खबर दिया गया। जिस पर ऑन ड्यूटी एएसआई अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच घायल को स्थानीय सिंह मेडिकल हॉल में उपचार के लिए लाया गया बाद में एंबुलेंस के द्वारा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया