निजाम खान
*शहीद दिवस पर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.),पदाधिकारियों, समाहरणालय कर्मियों, पुलिस कर्मियों ने बापू को याद किया और 2 मिनट मौन रखा*
राष्ट्रपितामहात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज दिनांक 30 जनवरी को समाहणालय के सभाकक्ष में उनको याद किया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से) ने कहा कि 30 जनवरी 1948 का दिन भारत के इतिहास का वह दिन है जिसे भूलाया नहीं जा सकता। क्योंकि गांधी जी आज के ही दिन शहीद हुए थे। लेकिन उनकी अमर आत्मा जो विश्व में मानवता का जो संदेश दे गई उसका मूल्य कभी कम नहीं होगा।
उपायुक्त ने कहा कि गांधी जी ने एक बात कही थी कि हम जो कुछ करें उसमें मुख्य विचार इंसान के भले का होना चाहिए।
*उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक बापू के विचार दुनिया में रहेगी।* आज भी देश दुनिया में वंचितों,शोषितो को जब अपने अधिकार की जंग लड़नी होती है, तो वह गांधी जी के बताए आंदोलन की राह पर चलकर अपना हक हासिल करते हैं।
साथ ही कहा गया कि आइंस्टाइन ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था- *’आने वाली नस्लें शायद यकीन करें की हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी इस धरती पर चलता-फिरता था।’* एक साधारण से शरीर में विराट आत्मा के लिए ही तो दुनिया हमारे राष्ट्रपिता को *”महात्मा”* कहती है।
मौके पर सिविल सर्जन आशा एक्का, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी,अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एसएल बैठा, समाहरणालय के कर्मी, बैंक कर्मी, पुलिसकर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।