मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को करीब दो बजे से गोविंदपुर एक पंचायत के मोहनपुर निवासी हरेराम पासवान ने विभिन्न मांगो को लेकर भुख हङताल शुरू की।इनकी मुख्य मांगो में नवसृजित प्राथमिक विद्दालय मोहनपुर डीह की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने,विद्दालय की जमीन पर शौचालय बनवाने वाले पर कारवाई करने,मंसूरचक थाना कांड संख्या 101/21 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने,अपर समाहर्ता के पत्रांक 3031 के प्रति लापरवाह सीओ पर कारवाई आदि मांग शामिल है।हरेराम पासवान ने बताया कि जब तक हमारी मांग पुरी नहीं होगी तब तक भुख हङताल पर बैठेंगे। समाचार प्रेषण तक भूख हड़ताल जारी था और अनशनकारी हरेराम का कोई शुधि लेने भी नहीं पहुंच सका था।