विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी।
✍निजाम खान
जामताड़ा: बिहार में भीषण बाढ़ से स्थिति भयावह होती जा रही है जिससे करीब 27 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने का दावा कर रही है परंतु हकीकत इससे परे है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने जामताड़ा आवास मे कहा।कहा कि सरकार अब तक बाढ़ में फंसे लोगों को राहत मुहैया नहीं करा पाई है और ऐसे में भूख से बेहाल लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और राज्य से पलायन कर रहे हैं।कहा दिन भर सरकारी मदद की आस में लोगों की जानें जा रही है।कहा बचाव व राहत कार्य के नाम पर सरकार सिर्फ झूठी बयान बाजी कर रही है। इनके खुद के मंत्री सिर्फ सेल्फी खिंचवाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं जो यह साफ दिख लाता है कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को लेकर कितनी गंभीर है। ऐसे मंत्री को सरकार अविलंब बर्खास्त करें।कहा आम आदमी बाढ़ के कहर से परेशान है लेकिन सरकार की तरफ से अब तक सिर्फ हवाई सर्वेक्षण किया गया है और मामूली राहत दी गई है।विधायक ने कहा की बिहार झारखंड का ही एक अंग हैं और हम सभी एक हैं।कहा बिहार की भयावह स्थिति से मैं काफी मर्माहत हूं इसलिए मैंने अपने 1 महीने का सैलरी बाढ़ पीड़ितों को देने का घोषणा किया हूं।