शिलान्यास करते विधायक रविंद्र नाथ महतो।
✍निजाम खान
नाला/जामताड़ा: मंगलवार को नाला प्रखंड के मेसो/कल्याण अस्पाताल कुंजबोना में विधायक निधी से 5.5 केविए का पावर सोलर आफ ग्रीड सिस्टम का शिलान्यास नाला के स्थानीय विधायक रविन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा हुआ।जिसका विधायक ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों ने मांग किया था कि पावर सोलर आफ ग्रीड सिस्टम हो।जनता के मांग को पूरा करने का वादा पूरा किया गया।कहा कि इससे अस्पाताल में मरीजों को अब परेशानी नही होगी।मौके पर जनार्दन भंडारी,बंक बिहारी भंडारी,अस्पाताल प्रबंधक,डा श्यामल,भोला सेन,सुनील दास,माधव मंडल आदि मौजूद थे।