विधानसभा अध्यक्ष ने विक्रमपुर के आस्ताना में किया चादर पोशी
✍निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: बुधवार को देर शाम झारखंड सरकार के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने विक्रमपुर स्थित पहलवान अलीबाबा अस्थाना में चादर पोशी किया।बता दे बिक्रमपुर में हर साल की भांती एक दिवसीय मेले का आयोजन आस्ताना परिसर में किया गया।चादर पोशी के दौरान श्री महतो ने मीडीया से रूबरू होते हुए कहा दूरदराज से लोग पहलवान अलीबाबा के आस्ताना आते हैं।अलीबाबा आस्ताना के प्रति लोगों की आस्था है। लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है।श्री महतो ने कहा कि इसी उद्देश्य से मैं भी अलिबाबा के आस्ताने पर आया हूं और चादर पोशी किया। साथ ही देश में अमन व शांति के लिए अपने दोनों हाथों को उठाकर पहलवान अलीबाबा से दुआएं मांगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने यह भी कहा क्षेत्र में विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि युवाओं को रोजगार देना , किसानों के प्रति ध्यान देना ,आवागमन में लोगों किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सड़कों का जाल बिछाना ,शिक्षा व्यवस्था- स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करना।इस तरह की बहुत सारी महत्वपूर्ण योजनाएं उनकी प्राथमिकता में है ।बता दे ग्रामीणों ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर ढोल व बाजा से तथा फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
https://youtu.be/N_lDCs2UJGE