आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय)
क्षेत्र के गुरदासपुर वार्ड संख्या 4 से सोमवार को विदेशी शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार। मंसूरचक थाना के सअनि निर्मल कुमार सिंह को गश्ती के दौरान साठा पंचायत के गुरदासपुर वार्ड संख्या चार में विदेशी शराब खरीद-बिक्री जाने की सूचना मिली। सूचना के उपरांत छापामारी करने पहुंची पुलिस को देख एक युवक भागने लगा पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़े गये युवक के पास से बरामद झोला में से 6 बोतल 180एमएल ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार युवक कि पहचान गुरदासपुर गांव निवासी लक्षो महतो का पुत्र राजन महतो के रूप में किया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से बरामद बिदेशी शराब कि जांच पड़ताल कर अल्कोहल कि पुष्टि होने पर सोमवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया।