विभिन्न सड़कों का जल्द होगा शिलान्यास : विधायक रविंद्र नाथ
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों का जर्जर सड़क पर चलना काफी जोखिम भरा साबित होते दिखाई दे रहा है। आपको बता दें विक्रमपुर से थालपोता-कालीपाथर होते हुए लाइकापुर तक मुख्य सड़क वर्षो से काफी जर्जर है। जिसकी लंबाई लगभग साढे़ 4 किलोमीटर है ।कांटाबोनी से भालको गांव तक सड़क बदहाली का आंसू बहा रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है ।वही चौधरडीह मोड़ से आगयशोला- सिकंदरपुर-छोलाबेड़िया होते हुए मुड़ाबेड़िया पश्चिम बंगाल की सीमा तक मुख्य सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। जिसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है ।जिससे क्षेत्र की जनताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे तथा नुकीले नुकीले पत्थर निकल आए हैं ।बरसात के दिनों में सड़के मानों तालाब में तब्दील हो जाती हैं । रात में तो दूर की बात दिन के उजाले में भी चलना दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर होता है ।वही वाहन चालकों में हमेशा टायर पंचर होने की आशंका रहती है।वाहन पलटी होने की भी वाहन चालकों को भय सताता है ।वाहन चालकों की माने तो वाहन को पार करते समय चालक अपनी जान को हथेली पर लेकर वाहन पार करते हैं ।जिससे आम जनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।इन सड़कों पर सैकड़ों गांव के लोगों का हमेशा आना जाना लगा रहता है ।पश्चिम बंगाल में व्यापार करने का मुख्य मार्ग है। सड़कों पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है ।ऐसे में अगर सड़कों की निर्माण किया जाए तो व्यापार करने में बढ़ावा मिलेगा । जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा ।इस संबंध में जिप सदस्या सुभद्रा बावरी ने कहा कि सड़क जर्जर रहने से आम जनों को दिक्कतें होती है। वही लोगों को थाना मुख्यालय ,प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय ,स्कूल ,कॉलेज ,हटिया बाजार जाने में भारी से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभाग को जल्द ही इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए ।ताकि क्षेत्र की जनताओं को समस्याओं से निजात मिल सके।
क्या कहते हैं नाला विधायक
नाला विधानसभा क्षेत्र के अनेक सड़कों का निर्माण व मरम्मतिकरण का शिलान्यास कर दिया गया है और भी नाला विधानसभा के अनेक सड़कों का निर्माण व मरम्मतिकरण कार्य किया जाना है।विक्रमपुर से थालपोता-कालीपाथर होते हुये लाइकापुर, कांटाबोनी से भालको,चौधरडीह मोड़ से मुड़ाबेड़िया आगयशोला-सिकंदरपुर-छोलाबेड़िया होते हुये सड़कों का निर्माण व मरम्मतिकरण के लिए विभाग को अवगत कराया गया है। पत्रचार भी किया गया है। उम्मीद है जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। स्वीकृति मिलते ही शिलान्यास किया जाएगा।
रविंद्र नाथ महतो,विधायक।
फोटो एक जर्जर सड़क, फोटो 2 विधायक रविन्द्रनाथ महतो