बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ( बिहार ) पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन रेल राजकीय थाना पुलिस को आज अहले सुबह 2:30 बजे के करीब गुप्त सूचना मिली की दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर, प्लेटफार्म संख्या दो पर लगभग आधा दर्जन अपराधी मजमा बनाकर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही रेल थाना प्रभारी इमरान आलम द्वारा अपने अधिकारी प्रवीण कुमार,स अ नि राजेश कुमार, डीपीसी मोहम्मद मुनव्वर आलम, डीपीसी राजकुमार राम, होरिल महतो, को गुप्त सूचना के आधार पर दिनकर गांव सिमरिया के लिए प्रस्थान कर दिया। जहां पुलिस की टीम लगभग 3:35 बजे दिनकर ग्राम सिमरिया पहुंची। तो देखा की लगभग 6 ,-7की संख्या में अपराधी प्लेटफार्म संख्या दो पर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। अपराधियों को जब पुलिस पर नजर पड़ी तो वह भागने लगे। लेकिन रेल पुलिस ने खदेरकर तीन चोरों को कुछ चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि चार अपराधी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद फिरोज उर्फ बायत उम्र 25 साल, पिता मोहम्मद कासिम घर सिंघौल वार्ड संख्या 2, दूसरे अपराधी की पहचान सुनील कुमार साह उर्फ गुड्डू उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय संजीव शाह घर बेगूसराय हर रख वार्ड संख्या 13, तीसरे अपराधी की पहचान मोहम्मद मोईन उम्र 22 वर्ष पिता मोहम्मद अनवर घर पसपूरा वार्ड 17 मुसाफिर थाना क्षेत्र।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन बैग, एक लैपटॉप, एक नशे का टैबलेट ,दो मोबाइल ,दो डिजिटल कैमरा।कुछ कपड़े आदि बरामद की गई है। जबकि भागने वाले चारोअपराधी की पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान जारी है। वही गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेलवे न्यायालय के माध्यम से उसे मंडल कारा भेज दिया गया।