नई दिल्ली. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुये टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रेन में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधा घंटा पहले जारी किया जाएगा. यह ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट होगा. सामान्य तौर पर रेलवे आरक्षण का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से चार घंटे पहले जारी होता है.
स्टेशन से ट्रेन के छूटने के आधा घंटा पहले टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट जारी करने उद्देश्य पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद खाली रही सीटों पर ऑनलाइन या खिड़की टिकट के जरिए बुकिंग को बंद करना है. इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने पहले ही वेटिंग में टिकट बुक कर रखे हैं. नियमों में हुए इन बदलावों से वेटिंग में लिए जा चुके टिकटों को कंफर्म होने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा. इससे वेटिंग टिकटों के कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे.
कोरोना वायरस महामारी के कारण बने हालातों के बीच जब सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया तो उसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण के नियमों में भी अस्थाई बदलाव किया गया. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के स्टेशन से चलने से दो घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था. यह निर्णय भारतीय रेल द्वारा 11 मई 2020 को लिया गया था.