रेप का वीडियो वायरल होने पे तीन लड़को के ऊपर प्राथमिकी हुई दर्ज,दो आरोपी गिरफ्तार
चनपटिया से संवाददाता, सरफराज अहमद की रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण जिला अनतर्गत चनपटिया थानाक्षेत्र के महनाकुली पंचायत अंतर्गत खरदेउर वार्ड संख्या 01 में कुछ माह पहले जबरन रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बतायी कि मवेशियों के लिए घास व चारा काटने गाँव से ही उत्तर दिशा में ग्रामीण टिंकू मिश्र के गन्ने के खेत मे गयी थी। दोपहर करीब 12 बजे पीछे से गाँव के ही रुस्तम अंसारी (20), अरमान अंसारी (14) व समशार अंसारी (14) तीनों आ पहुंचे। तीनों ने मिलकर जबरन हाथ पकड़कर गन्ने के खेत मे पटक दिया। फिर अरमान अंसारी ने मुँह दबोचते हुए हाथ पकड़ लिया। समशार अंसारी ने कपड़ा खोल नंगा कर दिया व शारीरिक संबंध बनाने लगा। वहीं रुस्तम अंसारी ने मोबाईल निकाल वीडियो बना लिया। तीनों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर घर जाकर इसकी सूचना किसी को देगी, तो तीनों मिलकर तुम्हारे साथ गैंगरेप कर जान से मारकर कहीं फेंक देंगे। पीड़िता ने शर्म व डर के कारण इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। कुछ माह पहले बनाए गए वीडियो को रुस्तम अंसारी ने व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया जिसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त समशार अंसारी व अरमान अंसारी को सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।