चेन्नई. बंगाल की खाड़ी से उठा भयानक चक्रवाती तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तूफान रात 11:30 से देर रात 02:30 बजे के बीच तटों से टकराया. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि इस समय हवाओं की रफ्तार 120 से 130 किमी प्रति घंटा रह सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि तूफान दोपहर तक कमजोर पड़ सकता है.
माना जा रहा है कि इस चक्रवाती तूफान के चलते पुडुचेरी में गुरुवार को भूस्खलन होने की संभवना है. वहीं, तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने तिरुवन्नमलई, कुडलोर, कल्लकुरिची और विल्लुपुरम में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा चेंगलपट्टू समेत 19 जिलों में मध्यम आंधी तूफान के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
इस तूफान की वजह से कई पेड़ धराशायी, कई दीवारें गिर गईं, लेकिन अच्छी खबर है कि अब तक कोई जनहानि की खबर नहीं है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने भी कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है. वहीं, करीब दो हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचा दिया है.
हालांकि, पुडुचेरी सीएम नारायणस्वामी ने आशंका जताई है कि फसलें, छतों, पुरानी इमारतों को नुकसान हो सकता है. पुडुचेरी में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और कार्यक्रमों पर सुबह 6 बजे तक के लिए पाबंदी लगा दी है. जबकि, दूध की दुकानें, पेट्रोल पंप, अस्पताल, दवा दुकाने और सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी गैरजरूरी जगहों को बंद कर दिया गया है.