लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया
खबर है कि वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार का नहीं होना चाहिए। उन्होंने अगले अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी का नाम भी प्रस्तावित नहीं करने को कहा है।
बैठक से पहले प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी से बात की थी। वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने राहुल गांधी को इस्तीफा न देने को कहा है। मोहन सिंह ने राहुल से कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। इसलिए इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूद रहे।
आपको बता दें कि देश में हुए आम चुनावों में भाजपा को 303 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। वहीं, कांग्रेस केवल 52 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। हालांकि कांग्रेस को पिछले बार से 8 सीटें अधिक मिली हैं। हालत यह कि कांग्रेस इस बार लोकसभा में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाएगी। क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी बनने लिए लोकसभा में उसके 54 सदस्य होने जरूरी है