निजाम खान
जामताड़ा: राष्ट्र संवाद की खबर को कनीय अभियंता मोहम्मद जमील अंसारी ने लिया संज्ञान ,की कार्यवाही!आपको बताते चलें बीते गुरुवार को राष्ट्र संवाद ने जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के खजूरी पंचायत का दौरा किया था, जिसमें मेड़बंदी, टीसीबी में अनियमितता पाए जाने पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित किया था! खबर के माध्यम से सूचना मिलते ही कनीय अभियंता मोहम्मद जमील अंसारी ने इस पर कार्यवाही किया!कार्रवाई करते हुए पंचायत क्षेत्र के सभी योजनाओं को कनीय अभियंता ने निरीक्षण किया!कनीय अभियंता ने लाभुकों से कहा कि किसी भी हाल में मनरेगा कार्य में अनियमितता नहीं होनी चाहिए!कहा कि हर हाल में मनरेगा कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए! कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सैनिटाइजर या नहीं तो साबुन पानी की व्यवस्था होनी चाहिए!साथ ही साथ शेड की व्यवस्था होना चाहिए!कनीय अभियंता ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर जो भी कार्य में अनियमितता की खबरे प्रकाशीत की गयी थी उसमें सुधार किया!कहा कि किसी भी हाल में मनरेगा कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी! कनीय अभियंता ने कहा कि दौरा करने पर पंचायत क्षेत्र में मेड़बंदी ,टीसीबी गुणवत्तापूर्ण पाया गया!