राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे मेडिकल चेकअप, सभी बैठकों को किया रद्द
देश में कोरोना वायस तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना मेडिकल चेकअप कराने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने अपने सभी बैठकों को रद्द कर दिया है। बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए भाजपा सांसद और राजस्थान की पूर्
देश में कोरोना वायस तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना मेडिकल चेकअप कराने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने अपने सभी बैठकों को रद्द कर दिया है। बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए भाजपा सांसद और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने दुष्यंत से हाथ नहीं मिलाया था। हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया था।
कोरोना वायरस संक्रमण के चेन ब्रेकर न बनें
खतरा, सावधानी और उम्मीद. इन तीन बातों के बीच हम और आप कोरोना वायरस से बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन ये लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब आप संक्रमण के चेन ब्रेकर (Chain-Breaker) बनेंगे. कनिका कपूर ने यही नहीं किया. कनिका कपूर की वजह से लखनऊ, कानपुर, नोएडा से लेकर दिल्ली में संसद तक सबकी चिंता बढ़ गई है. 11 दिन पहले लंदन से लौटीं कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. यही बात सामने आई है कि उन्होंने सावधानी नहीं बरती, खुद को अलग नहीं रखा. लखनऊ में 3 से 4 पार्टियां कीं. कानपुर भी गईं. और करीब 300 से 400 लोगों के संपर्क में आईं. लखनऊ में कनिका कपूर जिस पार्टी में थीं, वो नेताओं की पार्टी थी. उसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी थे. कई और नेताओं की पत्नी, बेटे, बेटियां भी इसमें शामिल थे.
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खुद को लोगों से पृथक करने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को स्व-पृथक हो गए। दरअसल, कनिका कपूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह उन कई सांसदों में शामिल थे जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 18 मार्च को आयोजित एक जलपान कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वह बुधवार को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसदीय दल की एक बैठक में भी शामिल हुए थे जिसमें करीब 20 सांसद शरीक हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गायिका के साथ एक पार्टी में शरीक होने के बाद सिंह एक उद्योगपति से मिले और पूर्व सांसद के जन्म दिन की पार्टी में तथा अन्य कार्यकम में भी शामिल हुए। दुष्यंत 17 मार्च को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भी शरीक हुए थे। ओ ब्रायन ने सिंह के स्व-पृथक होने की खबरें आने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘यह सरकार हमें जोखिम में डाल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि आप खुद को पृथक करें लेकिन संसद चल रही है। मैं उसके अगले ही दिन दुष्यंत के बगल में ढाई घंटे तक बैठा था। दो और सांसद स्व-पृथक हो गये हैं। सत्र स्थगित कर देना चाहिए।”
सिंह के यह घोषणा करने के बाद कि वह दो घंटे से अधिक समय तक समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद के बगल में बैठे हुए थे, ओ ब्रायन स्व-पृथक हो गये। कनिका बॉलीवुड की पहली शख्सियत हैं जिनके देश में कोरेाना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसी खबरें हैं कि गायिक ब्रिटेन से लखनऊ आई थी और उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।