*राज्य की सरकार अपनी घोषणा भूल युवाओ के साथ छल किया है आजसू*
राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया देते पार्टी के प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी ने कहा कि हेमन्त सरकार अपने घोषणा पत्र भूल गए है जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना ही होगा , सूबे की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सरकार को जनमत दिया है उसपर पानी फिरता दिख रहा है खासकर युवाओ के रोजगार और शिक्षा पर कोई भी विशेष योजना नही है बल्कि स्नातक पास युवाओ को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर खिलवाड़ किया है ।