राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह का हुआ भव्य स्वागत स्वामी जी की जयंती कल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि
कल शनिवार को संध्या 6.00 बजे से ब्रह्मर्षि भवन, के. डी. फलैट मैदान, कदमा, जमशेदपुर में स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी की 131 वीं जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह मनाया जाएगा। यह कार्य क्रम पिछले पांच वर्षों से सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है जिसमें पूरे जमशेदपुर की भागीदारी होती है कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है उक्त जानकाारी संस्थान के महासचिव जयकुमार ने देते हुए कहा कि आज सोनारी हवाई अड्डे पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह का भव्य स्वागत ब्रह्मर्षि विकास मंच के द्वारा किया गया
उन्हें एक काफिले के रूप में ब्रह्मर्षि भवन, कदमा लाया गया। यहाँ एक कार्य क्रम में उनको शाल एवं स्वामी जी द्वारा रचित पुस्तक – ब्रह्मर्षि वंश विस्तार देकर सम्मानित किया गया श्री् कुमार ने बताया कि कल
स्वामी जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।
स्वामी जी की प्रतिमा संगमरमर की है, जो बनारस से मंगायी गयी है। उन्होंने कहा कि। कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात् करना समाज का उद्देश है कल कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि :- माननीय बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
विशिष्ट अतिथि :- माननीय विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर
आमंत्रित अतिथि :- श्री सुनील सिंह, पूर्व आरक्षी उपाधिक्षक होगे। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा
ब्रह्मर्षि भवन में सम्मान से भावुक
सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मैं खाली बैठा था पिछली बार जब कार्यक्रम में शामिल होने आया तो हमें जनसेवा का मौका मिला संस्थान के साथ-साथ दीपू सिंह का इसके लिए आभार उन्होनें कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि भवन के ऊपरी के लिए सांसद निधि से निर्माण की भी घोषणा की
कार्य क्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, अनिल ठाकुर, दीपू सिंह, जय कुमार, उपेन्द्र सिंह, नवल जी, अशोक आदि बहुत बड़ी संख्या में ब्रह्मर्षि उपस्थित थे।