आज बिस्टुपुर जमशेदपुर के गुजराती सनातन समाज सभागार में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन तथा अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के महामंत्री श्री राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव ने श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया। उनके साथ झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो, झारखंड स्टेट बार कौंसिल के पूर्व सदस्य श्री प्रकाश कुमार झा सहित उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिमी बंगाल, और ओड़िसा के कौंसिल के सदस्य और भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे। श्री शुक्ल को झारखंड और बिहार के अधिवक्ताओ के लिए किए गए शानदार कल्याणकारी कार्य के लिए अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया गया।
राजेश कुमार शुक्ल अधिवक्ता रत्न से सम्मानित
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article खेल में राष्ट्रीयता की भावना होती है: गिरिराज सिंह