पटना. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी, जिसके तहत जनता दल यूनाइटेड के हिस्से में 122 और भारतीय जनता पार्टी की झोली में 121 सीट गई है.मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भाजपा के बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव तथा दोनों पार्टियों के प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मंगलवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि तालमेल के तहत इस बार जदयू को 122 और भाजपा को 121 सीटें मिली हैं.कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू अपने कोटे से सात सीट देगी वहीं भाजपा के कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को सीट दी जाएगी, जिसके साथ भाजपा की बातचीत अंतिम दौर में है.