राजगीर (नालंदा): राजगीर के कन्वेंशन हॉल में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को किया. इस मौके पर सीएम ने जहां राजगीर के पौराणिक इतिहास की चर्चा की, वहीं यहां गिरते जलस्तर पर चिंता भी जतायी. उन्होंने भू-जल के अंधाधुंध दोहन से बचने की अपील करते हुए कहा कि यहां के निवासियों के पेयजल की समस्या दूर करने के लिए हम गंगा का पानी यहां ला रहे हैं. गंगा का पानी राजगीर में संगृहीत किया जायेगा और यहां से राजगीर व आसपास के गांवों में आपूर्ति की जायेगी. इतना ही नहीं, हम गंगा के पवित्र जल को बोधगया तक ले जायेंगे.उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों का एक पवित्र स्थल है, इसलिए इसे विकसित करने के लिए सरकार एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है. इसके पहले चरण में राज्य के सभी बौद्ध स्थलों को बौद्ध सर्किट से जोड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुरुनानक का 550वां प्रकाशोत्सव राजगीर में दिसंबर माह में मनाया जायेगा, जिसमें देश भर से सिख धर्म के लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर का पौराणिक इतिहास रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर के कुंडों में जल धरती के अंदर से आता है.स्थानीय लोगों द्वारा बोरिंग और ट्यूबवेलों के माध्यम से जल खींचा जा रहा है. इसका दुष्प्रभाव यहां के कुंडों से निकलने वाले जल पर पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि राजगीर क्षेत्र की धरती से अंधाधुंध पानी खींचकर इसे बर्बाद न करें. मुख्यमंत्री ने किसानों द्वारा पराली जलाये जाने की घटनाओं पर भी खेद व्यक्त किया.कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत घातक कार्य है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने स्मृति चिह्न भेंट किया. महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न धर्मों के संतों द्वारा मंगलाचरण पाठ से हुआ. राजगीर महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गजल गायक पंकज उधास अपनी गजल गायकी की तान से राजगीर की वादियां गूंज उठीं.राजगीर महोत्सव में ग्रामश्री मेला, कृषि मेला, व्यंजन मेला, नुक्कड़, सर्वधर्म मंगलाचरण, पालकी सज्जा, तांगा सज्जा, महिला महोत्सव, फिल्म फेस्टिवल, सद्भावना मार्च, दंगल, क्रिकेट, कबड्डी, ताइक्वांडो, खो-खो, रग्बी व कराटे प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या आदि का आयोजन होगा.