रांची : नाला से झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो झारखंड के नये विधानसभा अध्यक्ष होंगे़ श्री महतो का निर्विरोध स्पीकर बनना तय है़ उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. मंगलवार को सदन नये स्पीकर के चयन की औपचारिकता पूरी करेगा़ झामुमो विधायक श्री महतो ने सोमवार को सत्र के पहले दिन छह अलग-अलग सेट में स्पीकर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कियाइधर, सोमवार को पांचवी विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित 78 सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली़ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधायकों को शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से बतौर विधायक पद की शपथ ली़ उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी है़ सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही श्री सोरेन ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए बरहेट से प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया़ अब छह महीने के अंदर दुमका में उपचुनाव होंगे़ इधर सदन के दूसरे दिन मंगलवार को नयी सरकार में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू का पहला अभिभाषण होगा़ मुख्यमंत्री श्री सोरेन प्रभारी वित्त मंत्री के रूप में सदन में वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे़