युवाओं के राजनैतिक भागीदारी से हीं उन्हें मिल करेगा वाजिब हक: विनय सिंह
बछवाड़ा,बेगूसराय:- आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा छोटे-छोटे मुहल्ले व गांव कस्बे के लोगों तक पहुंच बनाने के लिए काफी कुछ करता दिख रहा है। चुनावी वर्ष के मद्देनजर लोजपा के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत झा गांव के युवाओं व छात्रों को चुन-चुन कर पार्टी से जोड़ने में लगे हैं। बताते चलें कि गुरुवार को उक्त नेता अहियापुर, गोविंदपुर, गोरापुर, राजापुर, धकजरी आदि गांव समेत मंसूरचक प्रखंड के अन्य इलाकों में कैम्प करते देखे गए। मौके पर बिहार प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सिंह नें बताया कि चिराग पासवान के हाथ पार्टी कमान दिए जाने के साथ पार्टी का यह भी निर्णय है कि “आॅल बुथ केवल युथ” लगाने का फैसला किया गया है। साथ हीं उन्होंने बताया कि बिहार के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा बेरोज़गारी की मार झेल रहा है। ऐसी स्थिति में स्थानीय युवाओं व छात्रों की राजनीति में हिस्सेदारी और अपनी भागीदारी से युवा स्वयं अपना रास्ता निकाल सकेंगे। इस जनसंपर्क अभियान में छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष श्री झा द्वारा आम लोगों को चुनाव के मद्देनजर जागरूक करने, मतदाता सूची में बंचित लोगों का नाम जुड़वाने एवं अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर छात्र लोजपा प्रखंड अध्यक्ष, बछवाड़ा अविनाष कुमार, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह सोलंकी वार्ड पार्षद मालिनी देवी, मंसूरचक छात्र लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष शिवम कुमार आदि मौजूद थे।