असाधारण अभिनेता को हमने खो दिया…हेमन्त सोरेन
निजाम खान
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इरफान खान के इंतकाल से दुखी हूं। एक असाधारण अभिनेता और प्रभावशाली काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
*★दादी और पोता के लिए भोजन की व्यवस्था करें*
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त लातेहार को महुआटांड स्थित पहराटोली के नागेसिया बस्ती निवासी बिगो नागेसिया और उनके पोता के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जाँच कर उचित कार्यवाई करते हुए सूचित करें।
*पिता मुम्बई में और मां की हो गई मृत्यु*
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बिगो नागेसिया का पुत्र लॉक डाउन की वजह से मुम्बई में फंसा है और उनकी पुत्रवधू की मौत कुछ दिनों पूर्व हो गई। ऐसे में बिगो को अपने पांच माह के पोते का भरण पोषण माड़ पिला कर करना पड़ रहा है। गरीबी की वजह से बिगो दूध की व्यवस्था अपने पोते के लिए नहीं कर पा रही।