झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी अभय सिंह आज प्रातः से टेल्को के क्षेत्रों में घूमे टेल्को स्टेडियम गए ।और टाटा मोटर्स के सारे कर्मचारियों से मिले चौक चौराहे में जाकर लोगों से हाथ मिलाए और उन्हें 20 वर्षों के संघर्ष का याद दिलाया और संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे 20 वर्ष से जनता की आवाज बनकर मैं आपके बीच में खड़ा हूं ।हर सुख दुख का साथी हूं और हर संघर्ष किया झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगातार इस क्षेत्र की जनता को 25 वर्षों से धोखा दिया है मजदूरों के क्षेत्र में उन्होंने कुछ नहीं किया साफ पानी नहीं दिलवा पाए टाटा मोटर्स के 226 कर्मचारियों को आज तक उन्होंने राहत नहीं दी ना ही उसके लिए आवाज उठाई इसलिए आज जरूरत है ऐसे व्यक्ति को दरकिनार कर झारखंड विकास मोर्चा को मौका देने का है मैं आपसे अपील करता हूं कि मुझे एक बार मौका दें मैं आपकी उम्मीद में खरा उतरूंगा । गर्मजोशी से अभिवादन किया और मेरा समर्थन किया कि आप आगे बढ़े हम लोग सभी लोग आपके साथ खड़े हैं और आप संघर्ष करते रहे और संघर्ष के साथ हम भी खड़े रहेंगे ।