अंनत कुमार की रिपोर्ट
तेघड़ा/बेगूसराय : आरबीएस कॉलेज तेयाय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो. नजरुल इस्लाम ने किया। सात दिनों तक छात्रों को विभिन्न तरह के सामाजिक गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी जानी है। प्राचार्य ने कहा कि एनएसएस छात्रों में सामाजिक गतिविधियों तथा समाज में फैले कूरितियों को समाप्त करने के लिए प्रेरित करता है। पहले दिन छात्रों को कार्यक्रम की रूपरेखा बताया गया। मौके पर प्रो राजकुमार ईश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी, दहेज उन्मूलन आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में छात्रों को हिस्सा लेना चाहिए और घर परिवार में जो कूरीतियां चली आ रही है उसके प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। मौके पर प्रो अजयक ुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्येश्य छात्रों में सामाजिक संवेदनशलता को जागरूक करना है। इससे ही आपसी सौहार्द कायम रह सकते ळैं। कार्यक्रम में छात्रों को दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला शिक्षा, स्वच्छता आन्दोलन आदि विषयों पर काम करना है। छात्र इन विषयों पर पेंटिंग, प्रभातफेरी, नुक्कर सभा, नाटक, गीत आदि के द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो गाजी सलाउद्दीन ने किया जबकि समन्वयक प्रो रामबाबू राय भाग ले रहे छात्रों व अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर शिक्षक विनोद चौधरी, सुनील कुमार सिंह, फूलन सिंह, अरूण प्रसाद सिंह, शंभू कुमार चौधरी, कल्पना कुमारी, नीलू कुमारी, शशिभूषण सिंह, राकेश कुमार सिंह,राघवेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, प्रशांत कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।