मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में हुये भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण मुंबई में देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जनता कैफे रेस्तरां में घुस गई.बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार रेस्तरां के दरवाजे के तोड़ते हुए अंदर घुस आई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात जब क्रॉफोर्ड मार्केट एरिया में बने जनता कैफे रेस्तरां में लोग बैठे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार कार रेस्तरां का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर कार पर नियंत्रण ही नहीं कर सका. इस हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उसमें से तीन महिलाएं हैं. घायलों के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत रेस्तरां से बाहर निकाला और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. अभी तक ये भी खबर नहीं मिल है कि कार कौन चला रहा था. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.