मास्क पहनकर अंचल कर्मी ने किया कार्य
जामताड़ा: इन दिनों पूरा विश्व नवल कोरोनावायरस को लेकर चिंतित है।पूरा विश्व नवल कोरोना वायरस की वजह से भयभीत है।यही नहीं लोग अब मास्क पहनकर काम कर रहे हैं। बताते चलें शुक्रवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में अंचल कर्मी को मास्क पहनकर अंचल का कार्य निपटाते देखा गया।गौरतलब है कि इस स्थिति में एक तरफ जहां लोगों को भीड़-भाड़ के माहौल से बचना चाहिए ,घरों से कम निकलना चाहिए ।वही कर्मी गन जनता की सेवा में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। शुक्रवार को मास्क पहनकर अंचलाधिकारी गिरिवर मिंज के प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान, कंप्यूटर ऑपरेटर चिनमय सिंह सहित काफी संख्या में कर्मी मास्क लगाकर कार्य करते दिखे गए।