*माननीय आदर्श जामताड़ा उपायुक्त महोदय श्री गणेश कुमार सर को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से बहुत-बहुत दिल की गहराई से धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।जो अपने स्टेटस पर जनता कर्फ्यू के साथ दे रहे हैं और इस मुहिम में साथ दे रहे हैं तथा राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया इमेज को अपने स्टेटस पर लगाये हैं।राष्ट्र संवाद परिवार को उम्मीद है कि माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय अपने डीपी, व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी यह इमेज लगाएंगे।आपको बता दें माननीय जामताड़ा आदर्श उपायुक्त महोदय स्वभाव के इतने अच्छे हैं कि जितनी भी व्याख्या करूं कम साबित होगा।जिले के सबसे वरीय पदाधिकारी होने के बावजूद भी अपने आप में थोड़ा-सा भी घमंड नहीं है।*