सुदीष प्रसाद की रिपोर्ट
मांझागढ़/गोपालगंज ।
होली के मद्दे नजर मांझागढ़ थाना प्रभारी विशाल आनन्द ने थाना क्षेत्र पुरानी बाजार में अपने दल बल के साथ छपेमारी कर 22 लीटर चुलाई शराब और 60 अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे है मांझागढ़ पुलिस के द्वारा की जा रही संघन छपेमारी से शराब के धंधेबाज़ों में हड़कम्प मच हुआ है ।फिर भी न शराब पीने वाले शराब पीना बन्द कर रहे नही शराब कारोबारी शराब की धंधे से बाज आ रहे है ।पुलिस का प्रयास यह है कि होली में शराब का इस्तेमाल नही किया जा सके जिसके लिए लगातार छपेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर रही है । छपेमारी दल में एस आई विनोद कुमार यादव मुकेश कुमार जितेंद कुमार रविकान्त दुबे सहित पुलिस बल तैनात था ।