महागठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव बल्लभ के समर्थन में खरंगझार मार्केट में जनसभा का आयोजन
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा कांग्रेस के महागठबंधन के प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव बल्लभ के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसभा के आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य शिक्षा की व्यवस्था विडी लेटर पर है और मालिकाना हक के नाम पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता को ठगने का काम किया है जनता इस चुनाव में रघुवर दास को जवाब देने के मूड में है उन्होंने कहा कि किसी भी बहकावे में ना आकर महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का प्रण ले निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते उनके कार्यकाल में झारखंड में भूख से हुई मौत की भी जांच होनी चाहिए
इस अवसर पर मुख्य रूप से चुनाव पर्यवेक्षक संतोष सिंह, हिददायतुल्ला खान, चंद्रभान सिंह, राकेश तिवारी, डॉ परितोष सिंह,राजू गिरी, दलगोविंद लोहरा, विजय यादव,राकेश साहू, संजीव रंजन ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह ने किया और घन्यबाद ज्ञापन आमिर सोहेल ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर गौरव बल्लव ने कहा कि भाजपा ने पूर्वी से दो दो प्रत्याशी उतारा है. मगर जनता सब जानती है कि किसे मत देना है क्योंकि वर्तमान सरकार मे दोनो ने बंदरबांट किया है. आज पूर्वी की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.
चुनाव जीतने पर मेरे लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की उच्च गुणवत्ता की व्यवस्था करना प्राथमिकता है