गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय):प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के भोरहा चौर में रामबदन महतों के घर से भोग नदी तक मनरेगा योजना से नहर उड़ाही का कार्य करीब 2 लाख की लागत से किया जाएगा जिसका आरंभ पीओ आंनद किशोर , पीटीएस संतोष ,रोजगार सेवक मंजेश कुमार, मुखिया पूजा देवी,उप मुखिया नीरज चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी, पूर्व उप मुखिया विजय कुमार राय,सहित मुकेश ,मुरारी, अनुराग,साजन मुखिया प्रतिनिधि नगीना ठाकुर की उपस्थिति में पूजा कर नारियल फोकर कार्य का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर पीओ आंनद किशोर ने कहा कि मनरेगा योजना से जहाँ मजदूरों को काम का सृजन होगा वही नहर उड़ाही से किसानों को राहत मिलेगी , वही समाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी ने कहा कि मनरेगा योजना से नहर उड़ाही होने से पानी निकासी होगा जिससे किसानों को लाभ मिलेगा, वही मजदूरों को भी काम करने का अवसर मिलेगा ।मुखिया पूजा देवी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे पंचायत में मनरेगा से कार्य सुरु होगया है लागतर कार्य इसी तरह जारी रहेगा तो पंचायत का विकास होगा ।