मंसूरचक //बेगूसराय//रविशंकर सिंह
मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में बुधवार को सीओ ममता कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा सौप दिया।सीओ ने कि बताया कि गोविंदपुर निवासी उदय दास व रामकिसूनी देवी को थाना नंबर 28 में 16 -16 धूर जमीन का वासगीत पर्चा दिया गया है।सीओ ने ये भी बताया कि अब इन दोनों व्यक्तियों को प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में कोई अङचन नहीं आयेगी।